अमित नाम था लड़के का ,
अमित नाम था लड़के का सुनीता एक बहुत ही सीधी सादी लड़की थी ,विवाह योग्य होने पर माता पिता ने राजकुमार नामक लड़के से विवाह तय कर दिया जो अपने माता पिता का इकलोता लड़का था, शादी धूमधाम से हुई और कुछ वर्ष बाद एक लड़के का जन्म हुआ , खूब खुशी मनाई गई लड़का धीरे धीरे बड़ा होने लगा इधर समय के साथ राजकुमार और सुनीता के माता पिता भी दुनियां में नही रहे, अमित नाम था लड़के का , धीरे धीरे बीस वर्ष का हो गया स्कूल ने टॉपर था, हाईस्कूल का रिजल्ट निकला तो फिर टॉप आया दोस्तो ने पार्टी रख्खी, पार्टी शहर से दूर एक जंगली एरिया में थी, एक आलीशान कोठी थी जंगल मे, माता पिता को घर मे प्रणाम करने के बाद शाम को सभी के साथ पार्टी की फिर यह बताकर की रमन ने पार्टी दी है तो हम इंज्वाय करेंगे, सुनीता व राजकुमार ने सोंचा चलो कभी कभी इंज्वाय करने भी दो रात दिन तो पढ़ता ही है, कोठी में पहुंचते ही तेज म्यूजिक व मेज पर शराब की कुछ बोतल थी, अमित ने कहा यह क्या म्यूजिक तो ठीक थी पर यह क्या शराब क्यो , तो रमन बोला यार एक दिन की ही तो बात है कौन सा पहाड़ टूटने बाला है, सुवह जब घर ज...